संदेश

अगस्त, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही 🥲

 उत्तरकाशी में खीर गंगा नदी में बाढ़ आ गई है। पहाड़ों का मलबा लेकर पानी थराली गाँव में घुस गया।  प्रकृति के साथ विकास के नाम पर जो छेड़छाड़ कि जा रही है, कहीं पेड़ - पहाड़ काट रही है सरकारे। #Uttarakhand #Climate #Prayers🙏🏼 #UttarkashiCloudbust #dharali

पूर्व राज्यपाल श्री सत्यपाल मलिक हमारे बीच नहीं रहे 🙏🏼

चित्र
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल श्री सत्यपाल मलिक जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है।   Bharat की Politics ने एक सच्चा भारतीय इंसान खोया है, जो तानाशाही सत्ता के सामने भी सच बोलने का साहस रखता था।  वे न सिर्फ़ एक अनुभवी राजनेता थे, बल्कि देशहित के मुद्दों पर निडर होकर अपनी बात कहने वाले कुछ एक नेताओं में से एक थे। आज उन्होंने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आखिरी सांस ली। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह कठिन समय सहने की शक्ति दें।  ॐ शांति 🙏🏼 #satyapalmalik #Governor Rest in peace 🙏🏼

सच्चाई को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं।

 AAP आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन जी को कोर्ट ने निर्दोष घोषित किया🔥 BJP की तानाशाही से ना डरे थे और ना डरेंगे… अरविंद केजरीवाल। हम देश के उज्जवल भविष्य के लिए लड़ रहे थे और लड़ते रहेंगे💯✅⬆️ इंकलाब जिंदाबाद भारत माता कि जय 🇮🇳 जय हिन्द 🇮🇳