जिस दिन अरविंद केजरीवाल संसद में जाएगा तो भाजपा को होगी मुश्किल, आज देश में पढ़ें लिखे लोग भी चाहते हैं मोदी बीजेपी को टक्कर सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही दे सकते हैं। राज्यसभा में किसी और को ना भेजकर अरविंद केजरीवाल खुद जाते हैं तो मानो भाजपा को करना पड़ेगा मुश्किलें का सामना। केजरीवाल जनता के हर मुद्दे से भली-भांति परिचित हैं, गरीबों को न्याय मिले ये उनका विजन है। केजरीवाल हमेशा शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर बल देते हैं, उन्होंने पहले दिल्ली में किया था, अब पंजाब में कर रहे हैं, उनका सपना है कि देश में हर वर्ग के बच्चों को अच्छी शिक्षा जब-तक नहीं मिलेगी तब तक चैन से नहीं बैठूंगा। केजरीवाल बार बार कहते है, चाहे देश के लिए जान भी चली जाए में पिछे नहीं हटूंगा। केजरीवाल हमेशा अपने पार्टी वालिंटियर से भी कहते हैं, देश पहले ये पार्टी बाजी बाद में। इसी वजह से आज देश में युवाओं की पहली पसंद बनते जा रहे हैं केजरीवाल।
उत्तरकाशी में खीर गंगा नदी में बाढ़ आ गई है। पहाड़ों का मलबा लेकर पानी थराली गाँव में घुस गया। प्रकृति के साथ विकास के नाम पर जो छेड़छाड़ कि जा रही है, कहीं पेड़ - पहाड़ काट रही है सरकारे। #Uttarakhand #Climate #Prayers🙏🏼 #UttarkashiCloudbust #dharali
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें