संसद का माहौल देख कर लगता है, अरविंद केजरीवाल जैसे धाकड़ प्रवक्ता की जरूरत है।


 जिस दिन अरविंद केजरीवाल संसद में जाएगा तो भाजपा को होगी मुश्किल, आज देश में पढ़ें लिखे लोग भी चाहते हैं मोदी बीजेपी को टक्कर सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही दे सकते हैं।

राज्यसभा में किसी और को ना भेजकर अरविंद केजरीवाल खुद जाते हैं तो मानो भाजपा को करना पड़ेगा मुश्किलें का सामना।


केजरीवाल जनता के हर मुद्दे से भली-भांति परिचित हैं, गरीबों को न्याय मिले ये उनका विजन है। केजरीवाल हमेशा शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर बल देते हैं, उन्होंने पहले दिल्ली में किया था, अब पंजाब में कर रहे हैं, उनका सपना है कि देश में हर वर्ग के बच्चों को अच्छी शिक्षा जब-तक नहीं मिलेगी तब तक चैन से नहीं बैठूंगा। 


केजरीवाल बार बार कहते है, चाहे देश के लिए जान भी चली जाए में पिछे नहीं हटूंगा। 


केजरीवाल हमेशा अपने पार्टी वालिंटियर से भी कहते हैं, देश पहले ये पार्टी बाजी बाद में। इसी वजह से आज देश में युवाओं की पहली पसंद बनते जा रहे हैं केजरीवाल।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

VAS COLLECTIONS प्रीमियम कॉटन इलास्टिक फिट डबल बेडशीट सेट - 160-210 TC, 72 x 68 + 6 इंच | रिंकल फ़्री, हवा पार होने योग्य, फ्लोरल प्रिंट 2 पिलो…

गुजरात में परिवर्तन की आहट